इजरायल में केवल पुरुष ही नहीं, महिलाओं के लिए भी 2 साल की मिलिट्री ट्रैनिंग लेना अनिवार्य है।
Image Source : Social Media एक रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल की डिफेंस फोर्स में 2021 तक महिलाओं की भागीदारी 40 फीसदी से ज्यादा रही।
Image Source : Social Media 1948 में देश इजरायल के आजादी के ऐलान के बाद से ही महिलाएं सेनाओं में अपनी सर्विस दे रही हैं।
Image Source : Social Media इजरायली महिला सोल्जर्स की जांबाजी के बाद महिला ऑफिसर्स को अब आर्टिलरी, एयर डिफेंस, घरेलू मोर्चे और अन्य कमानों में कॉम्बेट रोल में भी लाया गया है।
Image Source : Social Media इजरायल के मिलिट्री के आंकड़ों के मुताबिक साल 1962 से लेकर 2016 तक देश की सेवा करते हुए 535 लेडी ऑफिसर्स ने अपनी जान गवां दी थी।
Image Source : Social Media एक रिपोर्ट के अनुसार 18 साल की उम्र से ही इजरायल में महिलाओं की सेना में भर्ती शुरू कर दी जाती है।
Image Source : Social Media इजरायल की महिला सोल्जर्स दुश्मनों के छक्के छुड़ाने का दमखम रखती हैं। खास बात यह है कि यहां सिर्फ यहूदी महिलाएं ही सेनाओं में शामिल हो सकती हैं।
Image Source : Social Media Next : दुनिया के 10 सबसे सस्ते देशों के बारे में जानिए, इतने नंबर पर है भारत