पाकिस्तान में बीते सालों में गधों की आबादी में तेजी से बढ़ोतरी हुई है, इसकी वजह चीन हो सकता है
Image Source : pexels 2022-23 के PES के अनुसार, देश में गधों की आबादी एक साल में 5.7 मिलियन से बढ़कर 5.8 मिलियन हो गई
Image Source : pexels 2019-2020 में पाकिस्तान में 5.5 मिलियन गधे थे, जबकि 2020-2021 में 5.6 मिलियन थे
Image Source : pexels दुनिया में गधों की आबादी के मामले में चीन पहले नंबर पर और पाकिस्तान तीसरे नंबर पर रहा है
Image Source : pexels डॉन की 2022 की एक रिपोर्ट के अनुसार, चीन ने गधों को आयात करने के लिए पाकिस्तान से संपर्क भी किया था
Image Source : pexels ऐसे में सवाल ये है कि चीन ज्यादा से ज्यादा गधे क्यों चाहता है?
Image Source : pexels इसका जवाब है जिलेटिन, दरअसल चीन गधों की त्वचा से जिलेटिन प्राप्त करता है
Image Source : pexels जिलेटिन का इस्तेमाल पारंपरिक चीनी दवा बनाने में किया जाता है
Image Source : pexels जिलेटिन पाने के लिए गधों को काटा जाता है और फिर उन्हें उबाला जाता है
Image Source : pexels 2019 में गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, ये माना जाता है कि जिलेटिन में प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ावा देने वाले गुण होते हैं
Image Source : pexels Next : दुनिया का सबसे पुराना शहर कौन-सा है? जानकर होंगे हैरान