दुनिया की ज्यादातर सड़कें काले रंग में क्यों बनाई जाती हैं?

दुनिया की ज्यादातर सड़कें काले रंग में क्यों बनाई जाती हैं?

Image Source : pixabay.com

काले रंग की सड़कें कोलतार यानी बिटुमेन से बनाई जाती हैं, जिसका रंग प्राकृतिक रूप से काला होता है।

Image Source : pixabay.com

काला रंग धूप को ज्यादा एब्जॉर्ब करता है, जिससे सड़क जल्दी सूख जाती है। यह खासकर बारिश के मौसम में मददगार होता है।

Image Source : pixabay.com

काले रंग की सड़कों पर रात में हेडलाइट्स की रोशनी भी अच्छी तरह दिखाई देती है।

Image Source : pixabay.com

इससे सड़क पर गाड़ियों की विजिबिलिटी बेहतर होती है।

Image Source : pixabay.com

बिटुमेन सस्ती और टिकाऊ सामग्री है। यह सड़कों को लंबे समय तक सही स्थिति में रखता है।

Image Source : pixabay.com

काले रंग की सड़कें आसानी से मरम्मत की जा सकती हैं।

Image Source : pixabay.com

Next : ये जनजाति खाती थी अपने ही रिश्तेदारों का मांस, अंतिम संस्कार के दिन होती थी शवों की दावत