प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर मॉरीशस पहुंचे हैं, जहां उनका भव्य तरीके से स्वागत किया गया।
Image Source : Meta AIपीएम मोदी 12 मार्च को मॉरीशस के 57वें राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
Image Source : Meta AIआपको बता दें कि मॉरीशस भारत में सबसे ज्यादा इंवेस्ट करने वाला देश है।
Image Source : Meta AIमॉरीशस को 'मिनी इंडिया' भी कहा जाता है, क्योंकि मिली-जुली संस्कृति और परंपरा है।
Image Source : Meta AIऐसे में आइए जानते हैं कि हिंदू आबादी के साथ और किस धर्म के लोग मॉरीशस में रहते हैं।
Image Source : Meta AIधर्म के आधार पर आबादी की बात करें तो मॉरीशस में सबसे ज्यादा 48 फीसदी हिंदू हैं।
Image Source : Meta AIइसके बाद यहां पर 33 फीसदी क्रिश्चियंस हैं।
Image Source : Meta AIमॉरीशस में करीब 19 फीसदी मुसलमान रहते हैं।
Image Source : Meta AIमॉरीशस की कुछ आबादी 13 लाख के करीब है। इसकी राजधानी पोर्ट लुइस है।
Image Source : Meta AINext : दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित देश कौन से हैं? जानें भारत की जगह