इजराइल का कौनसा है वो जानवर जिसने जंग के बीच बचाई 200 लोगों की जान

इजराइल का कौनसा है वो जानवर जिसने जंग के बीच बचाई 200 लोगों की जान

Image Source : Social Media

हमास की जंग के बीच सबसे ज्यादा चर्चा है इजराइल की कैनाइन यूनिट Oketz की, जो लोगों की जान बचा रहा है।

Image Source : Social Media

कैनाइन यूनिट Oketz इजराइल की डिफेंस टीम का हिस्सा है। यह यूनिट खास ट्रेनिंग पा चुके डॉग्स को मिशन के लिए यूज करती है।

Image Source : Social Media

यह यूनिट कुत्तों की मदद से आतंकवाद, राहत और बचाव कार्य को अंजाम देती है। वर्तमान में ये यूनिट 200 लोगों की जिंदगियां बचा चुकी हैं।

Image Source : Social Media

Oketz की शुरुआत सिरकिन बेस में 1974 में हुई, जब आतंकी हमले के दौरान डॉग्स ने आतंकियों को भी ढूंढ निकाला था।

Image Source : Social Media

यूनिट में शामिल हर डॉग्स को हथियार और विस्फोटकों का पता लगाने लोगों को ढूंढने और जान बचाने की ट्रेनिंग दी गई है।

Image Source : Social Media

ये डॉग्स ट्रेनिंग के अनुभव का उपयोग करते हुए सर्च आपरेशन में इजराइली सेना की मदद करते हैं।

Image Source : Social Media

​हालिया जंग से पहले 1970, 1980और 1988 में चले आपरेशन में भी ये डॉग्स इजराइली सेना की मदद कर चुके हैं।

Image Source : Social Media

Next : अकेला इजरायल कैसे बना मुस्लिम देशों का काल, कहां से आई ताकत