हमास की जंग के बीच सबसे ज्यादा चर्चा है इजराइल की कैनाइन यूनिट Oketz की, जो लोगों की जान बचा रहा है।
Image Source : Social Media कैनाइन यूनिट Oketz इजराइल की डिफेंस टीम का हिस्सा है। यह यूनिट खास ट्रेनिंग पा चुके डॉग्स को मिशन के लिए यूज करती है।
Image Source : Social Media यह यूनिट कुत्तों की मदद से आतंकवाद, राहत और बचाव कार्य को अंजाम देती है। वर्तमान में ये यूनिट 200 लोगों की जिंदगियां बचा चुकी हैं।
Image Source : Social Media Oketz की शुरुआत सिरकिन बेस में 1974 में हुई, जब आतंकी हमले के दौरान डॉग्स ने आतंकियों को भी ढूंढ निकाला था।
Image Source : Social Media यूनिट में शामिल हर डॉग्स को हथियार और विस्फोटकों का पता लगाने लोगों को ढूंढने और जान बचाने की ट्रेनिंग दी गई है।
Image Source : Social Media ये डॉग्स ट्रेनिंग के अनुभव का उपयोग करते हुए सर्च आपरेशन में इजराइली सेना की मदद करते हैं।
Image Source : Social Media हालिया जंग से पहले 1970, 1980और 1988 में चले आपरेशन में भी ये डॉग्स इजराइली सेना की मदद कर चुके हैं।
Image Source : Social Media Next : अकेला इजरायल कैसे बना मुस्लिम देशों का काल, कहां से आई ताकत