कोका कोला सॉफ्ट ड्रिंक की दुनिया में मशहूर ब्रांड है।
Image Source : pixabay.com दुनिया के ज्यादातर देशों में कोका कोला की बिक्री होती है।
Image Source : pixabay.com लेकिन क्या आपको पता है कि पूरी दुनिया में बिकने वाला कोका कोला किन देशों में नहीं बेचा जाता।
Image Source : lexica.art दुनिया के सिर्फ दो देश ऐसे हैं जहां कोका कोला नहीं बिकता।
Image Source : pixabay.com ये दो देश क्यूबा और नॉर्थ कोरिया हैं। इन देशों में लंबे समय से कोका कोला की एंट्री पर बैन है।
Image Source : pixabay.com क्यूबा में साल 1962 से कोका कोला पर बैन है, जबकि नॉर्थ कोरिया में साल 1950 से इस पर प्रतिबंध है।
Image Source : pixabay.com क्यूबा में पहले कोका कोला बिका करती थी, लेकिन फिदेल कास्त्रो के आने के बाद इस पर बैन लग गया।
Image Source : pixabay.com वहीं, नॉर्थ कोरिया पूरी तरह कोका कोला फ्री जोन है। यहां आधिकारिक तौर पर कोका कोला बेचने और खरीदने पर पाबंदी है।
Image Source : pixabay.com म्यांमार और वियतनाम में भी काफी समय तक कोका कोला नहीं बिकता था, लेकिन 2012 और 1994 में रोक हटा दी गई थी।
Image Source : pixabay.com Next : ये है दुनिया का सबसे खतरनाक त्योहार, जहां परम्पराएं देती हैं मौत को दावत