बरमूडा ट्राएंगल से गुजरने वाले जहाजों के गायब होने पर कई रिसर्च हुई हैं। वैज्ञानिकों का कहना है यहां का मौसम घटनाओं की एकमात्र वजह है।
Image Source : Social Media बरमूडा ट्राएंगल में 270 किमी की गति से हवांए चलती हैं। संपर्क में आने पर जहाज का संतुलन बिगड़ जाता है और दुर्घटना हो जाती है।
Image Source : Social Media आम लोगों का मानना है कि यहां कोई अदृश्य शक्ति है जो भारी से भारी चीजों को खींचने की ताकत रखती है।
Image Source : Social Media ऑस्ट्रेलियाई शोधकर्ता कार्ल क्रुजेलनिकिक का कहना है कि यहां से गायब हुए विमानों और मौतों के पीछे मानवीय गलतियां और खराब मौसम जिम्मेदार हैं।
Image Source : Social Media बरमुडा ट्राएंगल में भारी चीजों को खींचने की ताकत बादलों में बनने वाले षटभुजाकार आकृति से मिलती है। यही दुर्घटनाओं के लिए जिम्मेदार होती है।
Image Source : Social Media बरमुडा ट्राएंगल समुद्र के 700,000 वर्ग किमी के ऐसे क्षेत्र में फैला है, जहां सबसे ज्यादा एयर ट्रैफिक है।
Image Source : Social Media Next : पाकिस्तान ट्रेन हादसे में 30 की मौत, सामने आईं दिल दहलाने वाली तस्वीरें