आतंकी संगठन हमास ने इजराइल पर 5 हजार से ज्यादा रॉकेट दागकर दुनिया को हैरान कर दिया।
Image Source : Social Media इजराइल के लोगों ने अपने सुरक्षाबलों के समर्थन में बालकनियों में निकलकर राष्ट्रगान गाया।
Image Source : Social Media इजराइल के राष्ट्रगान का भारत से क्या कनेक्शन है? 2020 के टोक्यो ओलिंपिक में इजराइल ने गोल्ड जीता, तो दुनिया ने इजराइल का राष्ट्रगान सुना। तब इस राष्ट्रगान का भारत से कनेक्शन सामने आया।
Image Source : Social Media साल 1996 में 'दिलजले' फिल्म आई थी। इसमें म्यूजिक अनु मलिक ने दिया था।
Image Source : Social Media इजराइल का राष्ट्रगान ओलिंपिक में बजा तो अनु मलिक जमकर ट्रोल हुए थे।
Image Source : Social Media उन पर धुन चोरी का आरोप लगा था। कहा गया कि मलिक ने इजराइल के राष्ट्रगान से इसका संगीत चुराया।
Image Source : Social Media दिलजले फिल्म का गाना 'मेरा मुल्क मेरा देश' जो था, उसकी धुन को लेकर अनु मलिक पर सवाल उठे थे।
Image Source : Social Media Next : ये है इजरायल के झंडे में नीले रंग का मतलब, बीच में दिखने वाला तारा भी है खास