नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी, बताया कौन होगा अमेरिका का राष्ट्रपति?

नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी, बताया कौन होगा अमेरिका का राष्ट्रपति?

Image Source : ap

अमेरिका के नास्त्रेदमस कहे जाने वाले एलन लिक्टमैन राष्ट्रपति चुनाव से पहले हमेशा भविष्यवाणी करते हैं। खास बात यह है कि उनकी भविष्यवाणियां अक्सर सही साबित होती हैं।

Image Source : सोशल मीडिया

पिछले 10 अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में से 9 में एलन की भविष्यवाणी सही निकली हैं।

Image Source : ap

चुनावों से जुड़ी भविष्यवाणी के चलते एलन को एक अलग पहचान मिली है और उन्हें अमेरिका का नास्त्रेदमस कहा जाता है।

Image Source : ap

एलन लिक्टमैन ने इस बार फिलहाल यह नहीं बताया है कि कौन जीतेगा।

Image Source : ap

सटीक भविष्यवाणी करने के लिए उन्होंने एक मॉडल पेश किया है, जिसे वह 'व्हाइट हाउस के लिए 13 कुंजी' कहते हैं।

Image Source : ap

13 कुंजी में एलन ने पार्टी मेंडेट, नॉमिनेशन कॉन्टेस्ट, इनकंबेंसी, शॉर्ट टर्म इकोनॉमिक स्टेबिलिटी, लॉन्ग टर्म इकॉनोमिक ग्रोथ, पॉलिसी शिफ्ट, सोशल स्टेबिलिटी, स्कैंडल फ्री, फॉरन/मिल्ट्री मिस है पर सवाल किए हैं।

Image Source : ap

सवालों के जवाब में यूएस की जनता ने आर्थिक हालात के मद्देनजर ट्रंप को ज्यादा फेवरेबल प्रेसिडेंट माना है। 41 परसेंट पार्टिसिपेंट ने ट्रंप की इकोनॉमिक अप्रोच को बाइडेन से बेहतर बताया है, जबकि 34 ने बाइडेन को पसंद किया है।

Image Source : ap

हालांकि, किसी भी चुनावी प्रिडिक्शन के बारे में एलन खुद कहते हैं कि इन्हें सटीक नहीं माना जाना चाहिए। इसके साथ ही वो सभी से मतदान करने और नतीजों का इंतजार करने की अपील भी करते हैं।

Image Source : ap

Next : दुनिया का सबसे बड़ा धर्म कौन, जानें हिंदू धर्म किस नंबर पर है?