यूरोप की डेन्यूब नदी 10 देशों से होकर बहती है, जो दुनिया की किसी भी अन्य नदी से अधिक है।
Image Source : Social Media यह जर्मनी के काले वन के पहाड़ों में स्थित दोनाउएशिंगन कस्बे के पास से शुरू होती है और फिर दक्षिण पूर्व की ओर बहती है।
Image Source : Social Media जर्मनी से निकलने वाली डेन्यूब नदी काले सागर में गिरने से पहले कुल 10 देशों से गुजरती है।
Image Source : Social Media यह नदी आस्ट्रिया, स्लोवाकिया, हंगरी, क्रोएशिया, सर्बिया, रोमानिया, बुल्गारिया, मोल्दोवा और यूक्रेन से गुजरते हुए 2850 किमी के लिए दक्षिण पूर्व में बहती है।
Image Source : Social Media डेन्यूब का नाम हर देश में बदल जाता है। इसे जर्मन डौनो, स्लोवाक डनज, हंगेरियन ड्यूना, सर्बो क्रोएशियाई और बल्गेरियाई डुनव, रोमानियाई डुन्निया, यूक्रेनी ड्यूने नदी बोलते हैं।
Image Source : Social Media इस नदी में मछलियों की 200 से अधिक प्रजातियां पाई जाती हैं।
Image Source : Social Media डेन्यूब नदी के प्रमुख बंदरगाह इजमेल, वियना, यूक्रेन, गलाती, रूसे, रोमानिया में स्थित हैं।
Image Source : Social Media Next : यहां साइकिल से ऑफिस जाने पर मिलती है वाहवाही, कंपनियां देती हैं एक्स्ट्रा पैसे