भारत सहित दुनिया के लगभग सभी शहरों में सड़कों का जाल बिछा है। पर दुनिया की सबसे चौड़ी सड़क अमेरिका, यूरोप में नहीं है।
Image Source : Social Media गिनीज रिकॉर्ड्स दुनिया की सबसे चौड़ी सड़क मॉन्यूमेंटल एक्सिस है।
Image Source : Social Media जो ब्राजीलिया में म्यूनिसिपल प्लाजा से प्लाजा आफ द थ्री पॉवर्स तक 2.4 किमी लंबी है।
Image Source : Social Media मॉन्यूमेंटल एक्सिस सड़क 250 मीटर यानी 820.2 फीट चौड़ी है।
Image Source : Social Media सिक्स लेन वाला बुलेवार्ड अप्रैल 1960 में खोला गया था। यह सड़क 4 फुटबॉल मैदान के बराबर है। एक मैदान 68 मीटर तक लंबा होता है।
Image Source : Social Media Next : दुनिया के टॉप 10 सबसे महंगे देश, किस स्थान पर है भारत?