ये है दुनिया का सबसे बड़ा क्रूज शिप, सफर के लिए तैयार

ये है दुनिया का सबसे बड़ा क्रूज शिप, सफर के लिए तैयार

Image Source : Social Media

वंडर ऑफ द सीस कंपनी का दुनिया का सबसे बड़ा क्रूज शिप ‘आइकन ऑफ द सीस अपनी यात्रा पर निकलने को तैयार है। यात्रा 27 जनवरी से शुरू होगी।

Image Source : Social Media

यह जहाज 1200 फीट लंबा है। वजन 250,000 टन है। इस शिप में 20 से ज्यादा डैक हैं। इनमें 18 पैसेंजर के लिए हैं।

Image Source : Social Media

यह विश्व का सबसे बड़ा क्रूज शिप है, इसलिए इसमें 40 बार, लाउंज और रेस्तरां हैं।

Image Source : Social Media

इस क्रूज में सात पूल, एक इनडोर, एक्वा थिएटर हैं समुद्र में सबसे बड़े वाटरपार्क की विशेषता भी इसमें मिल जाएगी।

Image Source : Social Media

इस सबसे बड़े क्रूज शिप में एक बार में 7600 यात्री सफर कर सकेंगे। यह समुद्र में तैरता शहर है।

Image Source : Social Media

यहां आपको वाटर स्पोर्ट्स का आनंद भी मिलेगा। इस जहाज पर 6 रिकॉर्ड ब्रेकर स्लाइडों के साथ हरिकेन हंटर की सुविधा भी मिलेगी।

Image Source : Social Media

Next : ये है दुनिया का सबसे छोटा टापू, सिर्फ एक घर और एक पेड़