कुछ समय पहले एक ऐसे पेड़ के बारे में पता चला, जो 5 हजार साल से भी पुराना यानी महाभारत के समय का है। धरती पर सबसे पुराना।
Image Source : Social Media यह पेड़ चिली में है। इसका नाम 'साइप्रस ट्री यानी सनौवर है। हालांकि साइंटिस्टों ने इसे 'ग्रैट ग्रैंडफादर' नाम दिया है।
Image Source : Social Media रिपोर्ट्स के अनुसार यह पेड़ 5484 वर्ष पुराना है। हालांकि कुछ विशेषज्ञ इसे 6 हजार वर्ष पुराना भी मान रहे हैं।
Image Source : Social Media पेड़ की चौड़ाई चार मीटर यानी 13 फीट है। वहीं लंबाई 28 मीटर है।
Image Source : Social Media ग्रेट ग्रैंडफादर पेड़ ने कैलिफोर्निया के ब्रिस्टलकोन पाइन पेड़ को हराकर सबसे पुराना पेड़ होने का तमगा हासिल किया है।
Image Source : Social Media ग्रेट ग्रैंडफादर पेड़ चिली के एलर्स कोस्टेरो नेशनल पार्क में स्थित है।
Image Source : Social Media Next : UAE के स्वामी नरायण हिंदू मंदिर से PM Modi की वे तस्वीरें, जिसने पूरी दुनिया में बजा दिया सनातन का डंका