क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक ऐसी जगह है, जिसे हवाई जहाजों का कब्रिस्तान कहा जाता है।
Image Source : social Media यह जगह अमेरिका के एरिजोना का टक्सन रेगिस्तान है। बोनीयार्ड के नाम से मशहूर इस जगह को विमानों की कब्रगाह कहा जाता है।
Image Source : Social Media यहां भारी संख्या में ऐसे विमानों का जखीरा पड़ा है, जो बेकार हो चुके हैं।
Image Source : social Media इस पूरे क्षेत्र की देखभाल के लिए कई कर्मचारी हैं, जो यहां काम करते है।
Image Source : social Media 2600 एकड़ में फैला हुआ है यह हवाई जहाज का कब्रिस्तान, ये इतना बड़ा कि 1300 फुूटबॉल मैदान समां जाएं।
Image Source : Social Media कहा जा सकता है कि यह हवाई जहाज डंपिंग एरिया है, जहां पुराने खराब विमानों को रखा जाता है।
Image Source : Social Media Next : जापान सरकार का वो फैसला, एक लड़की के लिए चलाई 3 साल ट्रेन