F-16 विमान किसी भी मौसम में और रात में भी ज्यादा सटीकता के साथ हमला कर सकता है।
Image Source : Social Media F-16 की लंबाई 15 मीटर, चौड़ाई 9.45 मीटर और ऊंचाई 5 मीटर है।
Image Source : Social Media F-16 की रेंज 4,200 किलोमीटर है। यानी एक उड़ान में ये इतनी दूर जाकर हमला कर सकता है।
Image Source : Social Media F-16 लड़ाकू विमान 2,145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ सकता है।
Image Source : Social Media F-16 चौथी जनरेशन का लड़ाकू विमान है। इसमें हवा से हवा और हवा से जमीन में मार करने वाली मिसाइलों को तैनात किया जा सकता है।
Image Source : Social Media F-16 विमान में लगी मिसाइलें 100 किमी दूरी तक के टारगेट को मार सकती हैं।
Image Source : Social Media F-16 का रडार सिस्टम 84 किलोमीटर के दायरे में 20 टारगेट को डिटेक्ट कर सकता है।
Image Source : Social Media दुनियाभर में 25 से ज्यादा देशों के पास F-16 अमेरिकी लड़ाकू विमान हैं।
Image Source : Social Media Next : ये हैं दुनिया की 5 सबसे खूबसूरत महिला प्रधानमंत्री, विश्व सुंदरी से नहीं हैं कम