भारत से पाकिस्तान जाने के लिए समझौता एक्सप्रेस सबसे लोकप्रिय रेल मार्ग है। यह अमृतसर के अटारी जंक्शन से शुरू होती है और पाकिस्तान में लाहौर जंक्शन तक जाती है।
Image Source : Social Media समझौता एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 14607 है और इसके लिए टिकट केवल अमृतसर में अटारी जंक्शन पर ऑफ़लाइन बुक किया जा सकता है। टिकट बुक करने के से आपको पहले वीज़ा के लिए पाकिस्तान आवेदन करना होगा।
Image Source : Social Media थार लिंक एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 14890 है। ट्रेन जोधपुर में भगत की कोठी से चलती है। फिर पाकिस्तान की सीमा पार करके हैदराबाद-खोखरापार शाखा लाइन, कराची-पेशावर रेलवे से गुजरती है।
Image Source : Social Media थार लिंक एक्सप्रेस से यात्रा में 12 घंटे 15 मिनट लगते हैं। 381 किमी की दूरी कवर करने के लिए हर शनिवार यह ट्रेन 1 बजे चलती है। रविवार दोपहर कराची छावनी पहुंचती है।
Image Source : Social Media भारत- बांग्लादेश के बीच चलने वाली मैत्री एक्सप्रेस 2008 में शुरू हुई थी और अब एक दशक से सफलतापूर्वक चल रही है। यह कोलकाता और ढाका के बीच चलती है।
Image Source : Social Media मैत्री एक्सप्रेस कोलकाता और ढाका के बीच चलती है। यह ट्रेन प्रत्येक पक्ष से सप्ताह में 6 दिन चलती है। कोलकाता से ढाका पहुंचने के लिए ट्रेन लगभग 375 किमी की यात्रा करती है।
Image Source : Social Media Next : ऐसी मौत भगवान दुश्मन को भी न दे! अजीब हालात में गई थी इन हस्तियों की जान