ये हैं दुनिया के सबसे अनोखे लोग, हैरान करने वाले हैं कारनामे

ये हैं दुनिया के सबसे अनोखे लोग, हैरान करने वाले हैं कारनामे

Image Source : pixels

दुनिया में बजाऊ समुदाय के लोग सबसे अलग और अनोखे माने जाते हैं।

Image Source : pixels

बजाऊ समुदाय के लोगों समंदर का बंजारा भी कहा जाता है। कहा जाता है कि सालों पहले फिलीपींस के लोगों ने इन्हें अपनी धरती से निकाल दिया था, जिसके बाद इन्‍होंने समुद्र में ही गांव बसा लिया।

Image Source : pixels

बजाऊ समुदाय के लोग गहरे पानी में काफी देर तक अपनी सांसे रोक कर रख सकते हैं।

Image Source : pixels

फिलीपींस के आसपास के समुद्री इलाकों रहने वाला यह समुदाय दुनिया के लिए किसी अजूबे से कम नहीं है

Image Source : pixels

बजाऊ समुदाय के लोगों ने समंदर में ही अपना गांव बसा रखा है।

Image Source : pixels

बजाऊ समुदाय के लोग बांस के बने खंभों के सहारे खड़े घरों में रहते हैं। ये लोग नावों पर ही जीवन गुजारते हैं।

Image Source : pixels

बजाऊ समुदाय के लोग नाव चलाने और मछली पकड़ने में एक्सपर्ट होते हैं। खास बात यह कि ये समुद्र में अपनी आंखें पूरी तरह खुली रखकर शिकार करते हैं।

Image Source : pixels

एक रिसर्च में ये भी खुलासा हुआ है कि धरती पर रहने वाले लोगों की तुलना में इनका इम्युन सिस्टम 50 फीसदी अधिक होता है।

Image Source : pixels

Next : ये हैं वो 5 देश, जहां भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस की दम पर चला सकते हैं कार