'अंगकोरवाट' मंदिर कंबोडिया में स्थित है। इसे 12वीं शताब्दी की शुरुआत में खमेर राजा सूर्यवर्मनम द्वितीय ने बनवाया था। यह मंदिर यूनेस्को की धरोहर में शामिल है।
Image Source : Social Media पशुपतिनाथ मंदिर नेपाल में बागमती नदी के तट पर है। यह भी यूनेस्को की सूची में शामिल है। 2015 में आए भूकंप में मंदिर की बाहरी इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं, पर गर्भगृह अछूता रहा।
Image Source : Social Media मुरुगन मंदिर ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में स्थित है। यहां भगवान मुरुगन विराजमान हैं। यह हिंदू आस्था का बड़ा केंद्र है। मंदिर को 'सिडनी मुरुगन' के नाम से भी जाना जाता है।
Image Source : Social Media 'मदर टेंपल' बैसाखी बाली का सबसे बड़ा और पवित्र हिंदू मंदिर है। यह 23 विशिष्ट मंदिरों का एक विस्तृत परिसर है। यह भी यूनेस्को की लिस्ट में शामिल है।
Image Source : Social Media 'प्रम्बानन' मंदिर इंडोनेशिया में एक हिंदू मंदिर है। जिसमें भगवान शिव, भगवान ब्रह्मा और भगवान विष्णु की मूर्तियां हैं। यह इंडोनेशिया में सबसे बड़ा हिंदू मंदिर स्थल है। यह भी विश्व विरासत सूची में शामिल है।
Image Source : Social Media बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर अटलांटा सभी बीएपीएस मंदिरों की श्रृंखला में छठा मंदिर है। सारे स्वामीनारायण मंदिरों की तरह यह भी काफी भव्य है।
Image Source : Social Media Next : कहां है दुनिया का झूलता बगीचा, क्या है खासियत?