विश्व के ये 10 शहर सबसे ज्यादा मेहमाननवाज

विश्व के ये 10 शहर सबसे ज्यादा मेहमाननवाज

Image Source : Social Media

वर्ष 2024 में दुनिया के टॉप 10 मेहमाननवाजी में अव्वल शहरों की लिस्ट जारी हुई है। इसमें भारत का जैसलमेर शहर भी शामिल है। यह नौंवे नंबर पर है। आकर्षक किले और हवेलियां इसकी खास पहचान हैं।

Image Source : Social Media

इस सूची में भारत का जैसलमेर शहर भी है। जैसलमेर गर्मजोशी से भरा स्वागत करने वाला शहर है, जिसका मूलभाव 'पधारो म्हारा देस' है।

Image Source : Social Media

बुकिंग डॉट कॉम के अनुसार इन 10 टॉप शहरों में सबसे अव्वल ब्राजील का शहर अ​ररियल डी अजुडा Arraial d'Ajuda है। यह अपने आकर्ष सी बीचेस और मनोरम वास्तुकला के लिए फेमस है।

Image Source : Social Media

ग्रीस का एर्मोपोली Ermoupoli और पुर्तगाल का वियाना डो कास्टेलो Viana do Castelo क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर है।

Image Source : Social Media

चौथे नंबर पर आस्ट्रेलिया का डेलेसफोर्ड, पांचवे नंबर पर स्विट्जरलैंड का ​ग्रिंडेलवाल्ड, मोआब छठे नंबर पर है, जो अमेरिका का शहर है।

Image Source : Social Media

सातवें नंबर पर फ्रांस का उजेस, आठवें नंबर पर मैक्सिको का माजात्लान, 9वें पर भारत का जैसलमेर और 10वें नंबर पर जापान का फुजिकावागुचिको है।

Image Source : Social Media

Next : दुनिया के वो 10 देश जहां हैं सबसे अधिक जंगल, जानिए भारत का नंबर?