ब्राजील में है ऐसा आईलैंड जहां इंसानों का प्रवेश वर्जित, सिर्फ सांप करते हैं राज

ब्राजील में है ऐसा आईलैंड जहां इंसानों का प्रवेश वर्जित, सिर्फ सांप करते हैं राज

Image Source : Social Media

ब्राजील के तट से लगभग 150 किमी दूर इस आईलैंड में इतने ज्यादा सांप हैं कि हर वर्ग मीटर में 1 से 5 सांप पाए जा सकते हैं।

Image Source : Social Media

यहां गोल्डन लैंसहेड और बोथ्रोप्स इंसुलारिस प्रजाति के सांप 20 इंच से ज्यादा तक बढ़ जाते हैं। ये इतने विषैले हैं कि इंसान के मांस तक को गला सकते हैं।

Image Source : Social Media

द्वीप पर सिर्फ एक इमारत है जो एक ऑटोमेटेड लाइटहाउस है, जिसे जहाजों को यहां गलती से रुकने से बचाने के लिए डिजाइन किया गया है।

Image Source : Social Media

स्नैक आईलैंड में पाए जाने वाले सांप मुख्य ब्राजील में पाए जाने वाले सांपों की तुलना में 3 से 5 गुना ज्यादा जहरीले हैं।

Image Source : Social Media

1909 से 1920 के के बीच इस आइलैंड पर लाइटहाउस कीपर और उसका परिवार रहता था। कहा जाता है कि परिवार भी इन सांपों की वजह से खत्म हो गया।

Image Source : Social Media

यहां खतरनाक सांपों की आबादी इतनी है कि पक्षी भी यहां आने से डरते हैं। गलती से बैठ गए, तो पलभर में ही सांप के डसने से मर जाएंगे।

Image Source : Social Media

Next : ये है दुनिया की सबसे खूबसूरत नदी, 5 रंगों का दिखता है पानी