दुनिया का सबसे खतरनाक बर्ड, एक झटके में खींच सकता है बोटी

दुनिया का सबसे खतरनाक बर्ड, एक झटके में खींच सकता है बोटी

Image Source : Social Media

Cassowary ऐसा पक्षी है, ​जिसका नाम सबसे खतरनाक पक्षी के रूप में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है।

Image Source : Social Media

Cassowary की आंखें बहुत खतरनाक होती हैं। इन्हें देखने पर हमेशा ऐसा लगता है कि ये कभी भी हमला कर सकते हैं।

Image Source : Social Media

Cassowary के सिर पर एक केस्कूय होता है जो देखने में किसी मुकुट जैसा लगता है।

Image Source : Social Media

Cassowary पक्षी आकार में बड़ा और हिंसक होता है। ये अपने अंडों के आस-पास भी किसी को आने नहीं देता है।

Image Source : Social Media

कैसोवेरी पक्षियों को पपाया न्यूगिनी में उनके पंखों के लिए पाला जाता है। इनके अंडों को नेशनल फूड का भी दर्जा मिला है।

Image Source : Social Media

मादा कैसोवेरी का औसत वजन 59 किलोग्राम और नर कैसोवेरी का वजन 34 किलोग्राम तक हो सकता है।

Image Source : Social Media

Next : भारत के सामने कहीं नहीं ठहरती पाकिस्तान की सेना, सैनिकों की क्षमता से हथियारों तक...जानें किसमें कितना दम