चीन में पहले ही हाई स्पीड बुलेट ट्रेन दौड़ रही हैं। सबसे तेज बुलेट ट्रेन भी चीन में ही है।
Image Source : Social Media चीन एक ऐसी हाई स्पीड ट्रेन बनाने पर काम रहा है, जिसकी गति प्लेन से भी ज्यादा होगी।
Image Source : Social Media चीन की इस हाई स्पीड ट्रेन की गति 1000 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी। यह वर्तमान स्पीड से दोगुना होगी।
Image Source : Social Media इस ट्रेन का नाम मैग्लेव ट्रेन है, जिसके कई टेस्ट चीन कर चुका है।
Image Source : Social Media चीन के शांक्सी प्रांत के डाटोंग में एक सुपरकंडक्टिंग मैग्लेव टेस्टिंग लाइन बनाई गई है
Image Source : Social Media मैग्लेव ट्रेन को एक कम वैक्यूम वाली ट्यूब में चलाया जाएगा। चीन की योजना देश के बड़े शहरों के बीच ऐसी ट्रेन चलाने की है।
Image Source : Social Media Next : कितने देशों का कर्जदार है पाकिस्तान, लिस्ट में कई नाम, चौंका देगी राशि