UAE के अबु धाबी में पहला हिंदू मंदिर बनकर लगभग तैयार है। इसे BAPS स्वामीनारायण संस्था के नेतृत्व में बनवाया गया है। इसका पूरा नाम BAPS हिंदू मंदिर है।
Image Source : Social Media BAPS हिंदू मंदिर मंदिर लगभग 55,000 वर्ग मीटर के दायरे में फैला हुआ है। इसे भारतीय मंदिर कारीगरों ने भव्य स्वरूप दिया है।
Image Source : Social Media इस हिंदू मंदिर का फरवरी 2018 में पीएम मोदी ने उद्घाटन किया था और दिसंबर 2019 में निर्माण शुरू हुआ।
Image Source : Social Media BAPS हिंदू मंदिर का डिजाइन वैदिक वास्तुकला और मूर्तियों से प्रेरित है। मंदिर के निर्माण में सफेद संगमरमर, गुलाबी बलुआ पत्थर का उपयोग किया गया है। यहां पवित्र ग्रंथों की कहानियाों के पात्रों की जटिल नक्काशी की गई है।
Image Source : Social Media BAPS हिंदू मंदिर के अग्रभाग पर बलुआ पत्थर की भव्य संगमरमर की नक्काशी है। इसे राजस्थान और गुजरात के कारीगरों द्वारा तैयार किया गया है। कारीगरों द्वारा 25,000 से अधिक पत्थर की नक्काशी तैयार की गई।
Image Source : Social Media इस मंदिर का निर्माण 700 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। मंदिर के निर्माण के लिए भारी मात्रा में गुलाबी बलुआ पत्थर राजस्थान से अबू धाबी भेजे गए थे।
Image Source : Social Media मंदिर के आंतरिक भाग के निर्माण में 40,000 घन फुट संगमरमर का उपयोग किया गया है। साथ ही यूएई के 7 अमीरात का प्रतिनिधित्व करने वाले 7 शिखर और 402 खंबे बनाये गए है।
Image Source : Social Media मंदिर के विशाल परिसर में एक बड़ा एम्फीथिएटर, एक गैलरी, एक पुस्तकालय, फूड कोर्ट और 5,000 लोगों की क्षमता वाला दो सामुदायिक हॉल भी है।
Image Source : Social Media मंदिर निर्माण के लिए UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने जमीन दान में दी थी। इस पर BAPS ने मंदिर निर्माण करवाया है। BAPS ने दुनियाभर में 1,100 से ज्यादा हिंदू मंदिर बनवाए हैं।
Image Source : Social Media Next : ये हैं दुनिया की सबसे खतरनाक जेल, जहां मिलती है खौफनाक सजा