बुर्ज खलीफा दुनिया की सबसे टालेस्ट बिल्डिंग है। जो इसे देखता है, दांतों तले उंगली दबा लेता है।
Image Source : Social Media दुनिया की यह सबसे बड़ी और लग्जरी बिल्डिंग होने के बावजूद यह दुबई के सीवेज सिस्टम से नहीं जुड़ी हुई है।
Image Source : Social Media इसके सीवेज को साफ करने का तरीका पुराना और बेहद गंदा है।
Image Source : Social Media रोज गंदगी साफ करने वाले ट्रकों की कतार इस लग्जरी आलीशान टॉवर में आती है।
Image Source : Social Media इमारत के सीवेज को ट्रकों में भरकर ले जाया जाता है, जिसे शहर के बाहर ठिकाने लगाया जाता है।
Image Source : Social Media 2008 में जब इसका निर्माण हुआ था, तब इसके डेवलपर्स ने इसके खर्च को कम करने के लिए ये फैसला किया था।
Image Source : Social Media Next : ये हैं दुनिया की सबसे खतरनाक सड़कें, सफ़र के दौरान अटकी रहती है यात्रियों की जान