दुनिया में कई ऐसी नदियां हैं, जो अपनी गंदगी के लिए जानी जाती है। भारत में भी ऐसी नदियों को लेकर सवाल उठाए जाते हैं।
Image Source : Social Media जानकारी के अनुसार लंदन में बहने वाली टेम्स नदी सबसे स्वच्छ नदी की लिस्ट में शुमार है।
Image Source : Social Media यह यकीन करना मुश्किल है कि कभी यह नदी बीमारियों की जड़ हुआ करती थी।
Image Source : Social Media क्या आप जानते हैं कि कभी लंदन की टेम्स नदी को 'मृत' घोषित कर दिया गया था।
Image Source : Social Media कहते हैं कि इस नदी में प्रदूषण का स्तर इतना खराब था कि इसमें कोई और जीव जीवित नहीं बचा था।
Image Source : Social Media टेम्स नदी आक्सफोर्ड, रैडिंग, मैडनहैड और लंदन जैसे शहरों से होकर गुजरती है।
Image Source : Social Media दुनियाभर के पर्यटक टेम्स नदी में और इसके किनारों पर बैठकर घंटों समय बिताते हैं।
Image Source : Social Media टेम्स नदी की लंबाई 346 किलोमीटर है। यह इंग्लिश चैनल में जाकर गिरती है।
Image Source : Social Media Next : ये हैं दुनिया के टॉप 10 खुशहाल देश, जानें किस नंबर पर है भारत?