ईरान-इजरायल की लड़ाई में तालिबान को फायदा?

ईरान-इजरायल की लड़ाई में तालिबान को फायदा?

Image Source : PTI

ईरान और इजरायल के टकराव से मिडिल ईस्ट में जंग जैसे हालात बन गए हैं।

Image Source : PTI

हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद ईरान ने इजरायल पर 180 से ज्यादा मिसाइलें दागीं।

Image Source : PTI

ईरान लेबनान का साथ दे रहा है, तो वहीं इजरायल लगातार लेबनान में हिजबुल्लाह को निशाना बना रहा है।

Image Source : PTI

मिडिल ईस्ट में चलने वाली इस जंग के बीच इंटरनेशनल फ्लाइट्स को डायवर्ट कर दिया गया है।

Image Source : PTI

कई इंटरनेशनल फ्लाइट्स को अफगानिस्तान के रास्ते डायवर्ट किया जा रहा है।

Image Source : PTI

रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को रिकॉर्ड 191 फ्लाइट्स अफगानिस्तान से गुजरीं।

Image Source : Social Media

अफगानिस्तान से गुजरने वाली हर एक फ्लाइट के लिए देश को 700 डॉलकर का भुगतान किया जा रहा है। ऐसे में इसका फायदा तालिबान को हो रहा है।

Image Source : PTI

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 19 से 30 सितंबर के बीच रोज करीब 147 फ्लाइट्स अफगान एयरस्पेस से होकर गुजरीं। इनमें से अफगानिस्तान से शुरू या खत्म हुई फ्लाइट्स शामिल नहीं है।

Image Source : PTI

अगस्त 2021 में ताबिलान के अफगानिस्तान में कब्जा करने के बाद से अफगान एयरस्पेस में काफी हद तक इटरनेशनल फ्लाइट्स का आना-जाना बंद हो गया था।

Image Source : PTI

हालांकि, पिछले साल 7 अक्टूबर को इजरायल-हमास युद्ध के शुरू होने के बाद से उड़ानों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हुई है।

Image Source : PTI

Next : इजरायल के पास है ये घातक बैलिस्टिक मिसाइल, जान कर ईरान के भी उड़ जाएंगे होश