कोई नाचती हुई, कोई बनी है उलटी, कभी देखी हैं ऐसी अजीबोगरीब इमारतें

कोई नाचती हुई, कोई बनी है उलटी, कभी देखी हैं ऐसी अजीबोगरीब इमारतें

Image Source : Social Media

उल्टा चर्च: कनाडा के कैलेग्री में स्थित इस चर्च को देखकर आप हैरत में पड़ जाएंगे। यह एक नोंक पर टिकी हुई चर्च है, जिसका नाम है 'डिवाइस टू रूट आउट डेविल'।

Image Source : Social Media

नीदरलैंड्स में एक इमारत ऐसी है, जिसे देखकर लगेगा कि यह नाचती हुई इमारत है। इसमें कुल 9 मंजिलें हैं।

Image Source : Social Media

अमेरिका के मिसौरी की कंसास सिटी में बनी लाइब्रेरी बुक के आकार की इमारत में बनी हुई है। ऐसा लगता है कि जैसे लाइन से किताबें रखी हों।

Image Source : Social Media

अमेरिका के पेंसिलवेनिया जाने वाले लोग इस अनोखी इमारत को जरूर देखते हैं। इसका नाम 'शू हाउस' है। क्योंकि आकार जूते की तरह है।

Image Source : Social Media

अमेरिका के ओहियो के नेवार्क शहर में एक ऐसी इमारत है, जो बिल्कुल बास्केट जैसी दिखती है। उपर दो स्टील के हैंडल हैं और नीचे टोकरी का आकार है।

Image Source : Social Media

Next : ये है दुनिया का सबसे महंगा जूता, अरबों में है कीमत