हरी चटनी के साथ गर्म समोसा यदि नाश्ते में मिल जाए तो कहना ही क्या?
Image Source : Social Media भारत में समोसा आलू से बनाया जाता है। समोसे और आलू के मेल पर तो एक फिल्मी गाना भी बन चुका है।
Image Source : Social Media भारत में समोसे को कई नामों से पुकारा जाता है। जैसे सिंघाड़ा, तिकोना। टॉकीज में फिल्म देखते हुए समोसे का जायका और भी लजीज लगता है।
Image Source : Social Media आप ताज्जुब करेंगे लेकिन दुनिया का एक देश ऐसा है, जहां समोसा खाने पर बैन लगा हुआ है।
Image Source : Social Media यह देश है सोमालिया। इस अफ्रीकी देश में समोसा बनाने और खाने पर प्रतिबंध है।
Image Source : Social Media सोमालिया के चरमपंथी समूहों का कहना है कि चूंकि यह तिकोना होता है, इसलिए न खाया जाए।
Image Source : Social Media समोसे का त्रिकोणीय रूप ईसाई कम्यूनिटी के करीब है, जो उनके चिह्न से मिलता जुलता है।
Image Source : Social Media वे इस चिह्न का सम्मान करते हैं। इसलिए यहां समोसा बैन है। समोसा बनाने, खरीदने और खाने पर सजा का प्रावधान है।
Image Source : Social Media Next : इस देश में रहती है सबसे खूंखार जनजाति, अजीब शौक पालते हैं ये लोग