UAE के स्वामी नरायण हिंदू मंदिर से PM Modi की वे तस्वीरें, जिसने पूरी दुनिया में बजा दिया सनातन का डंका

UAE के स्वामी नरायण हिंदू मंदिर से PM Modi की वे तस्वीरें, जिसने पूरी दुनिया में बजा दिया सनातन का डंका

Image Source : File

यूएई के श्री स्वामी नरायण मंदिर में पूजा करते पीएम मोदी। यह आबू धाबी में बना पहला हिंदू मंदिर है।

Image Source : File

यूएई में बने इस भव्य और विराट मंदिर को BAPS द्वारा निर्मित किया गया है। यह हिंदू मंदिर भारत-यूएई की सद्भावना का प्रतीक है।

Image Source : File

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद देश से बाहर यूएई में इस बड़े हिंदू मंदिर का पीएम मोदी ने उद्घाटन किया। इसके बाद जयश्रीराम के जयकारे से दुबई गूंज उठा। लोगों ने मोदी-मोदी के नारे भी लगाए। पीएम मोदी का यूएई में ग्रैंड वेलकम किया गया।

Image Source : File

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का इस मंदिर के लिए धन्यवाद किया। यहां वह उनसे गले मिले। अबू मुरीखा क्षेत्र में स्थित यह हिंदू मंदिर 700 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बना है।

Image Source : File

यूएई के अबू मुरीखा क्षेत्र में स्थित यह हिंदू मंदिर 700 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बना है।

Image Source : File

पीएम मोदी ने कहा-यह मंदिर केवल एक उपासना स्थल नहीं है, मानवता की साझी विरासत का प्रतीक भी है। उन्होंने कहा कि मैं यूएई सरकार को इसके लिए बहुत धन्यवाद देता हूं।

Image Source : File

-पीएम मोदी ने मंदिर का उद्घाटन करने के बाद कहा कि जो दुबई बुर्ज खलीफा के लिए जाना जाता था, अब उसके सांस्कृतिक विरासत में एक और नया अध्याय जुड़ गया है। वह है स्वामी नरायण मंदिर।

Image Source : File

PM Modi ने कहा कि इस मंदिर को बनाने में सबसे बड़ा सहयोग मेरे ब्रदर शेख मोहम्मद बिन जायद का है। यूएई ने इतने बड़े बजट से करोड़ों भारतीयों की इच्छा को पूरा किया है। इन्होंने (मो. बिन जायद ने) 140 करोड़ हिंदुस्तानियों की दिल को जीत लिया है।

Image Source : File

पीएम मोदी ने कहा कि यह मंदिर पूरी दुनिया के लिए सांप्रदायिक सौहार्द्र और वैश्विक एकता का प्रतीक बनेगा। मैं यूएई के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति का आभारी हूं। इस मंदिर के निर्माण में यूएई सरकार की जो भूमिका रही, उसकी जितनी तारीफ की जाए वो कम है।

Image Source : File

Next : दुनिया का अनोखा देश, नियम-कानून जानकर हो जाएंगे हैरान