अमेरिका और चीन के बीच लंबे समय से चल रहे तनाव अब कम हो सकते हैं। दोनों दुश्मन देशों के रिश्तों में सुधार ड्रैगन के पांडा के जरिए होगा।
Image Source : lexica.artचीन का वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन एसोसिएशन अब ज्यादा पांडा को अमेरिका भेजने का काम कर रहा है, जिसके बाद दोनों के बीच संबंध सुधर सकते हैं।
Image Source : lexica.artचीन में कई सालों से "पांडा डिप्लोमेसी" के तहत अन्य देशों से अपने राजनायिक संबंधों को सही रखने के लिए पांडा दिया करता है।
Image Source : lexica.artहाल ही में एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन अमेरिका के साथ-साथ अन्य कई देशों के साथ अपने "पांडा डिप्लोमेसी" को रिन्यू करेगा।
Image Source : lexica.artचीन ने कैलिफोर्निया में सैन डिएगो और स्पेन में मैड्रिड चिड़ियाघर के साथ "पांडा संरक्षण" पर अंतरराष्ट्रीय सहयोग के लिए एक एग्रीमेंट किया है।
Image Source : lexica.artदरअसल, वाशिंगटन के राष्ट्रीय चिड़ियाघर ने चीन के साथ एग्रीमेंट खत्म होने पर 50 साल बाद उसके तीन पांडा वापस लौटा दिए थे।
Image Source : lexica.art"पांडा डिप्लोमेसी" को वापस से रिन्यू करने की मुख्य वजह पश्चिम के देशों खासकर अमेरिका के साथ संबंधों को बेहतर बनाने की कोशिश है।
Image Source : lexica.artबता दें कि पांडा भालुओं की एक दुर्लभ प्रजाति है, जो सिर्फ चीन में पाई जाती है।
Image Source : lexica.artNext : अमेजन के वर्षा वाले जंगलों में मिला दुनिया का सबसे बड़ा सांप, वजन और लंबाई जान उड़ जाएंगे होश