एक कदम नीदरलैंड्स दूसरा कदम बेल्जियम, हैरान कर देगा यह शहर

एक कदम नीदरलैंड्स दूसरा कदम बेल्जियम, हैरान कर देगा यह शहर

Image Source : Social Media

जमीन को लेकर सीमाओं पर बड़े बड़े युद्ध हो जाते हैं। इसके लिए सेनाएं तैनात करना पड़ती है।

Image Source : Social Media

लेकिन ऐसी जगह भी है, जहां एक कदम बेल्जियम तो दूसरा नीदरलैंड्स में रखा जा सकता है।

Image Source : Social Media

ये शहर दो देशों के बीच बंटा हुआ है। आधा इधर, आधा उधर। इस शहर में।

Image Source : Social Media

इस अनोखे यूरोपीय शहर का नाम बार्ले है, जो नीदरलैंड्स और बेल्जियम में आधा आधा बंटा हुआ है।

Image Source : Social Media

इस शहर की आबादी 8 हजार है। यहां के अधिकतर घर दोनों देशों के बीच पड़ते हैं। बार्ले में दोनों देशों की अपनी अपनी पुलिस, डाकघर हैं। मेयर भी अलग अलग हैं।

Image Source : Social Media

कहते हैं इस शहर का बंटवारा इस तरह हुआ कि घर का दरवाजा जिस देश की सीमा में खुलता है, उस देश की नागरिकता दी गई है।

Image Source : Social Media

Next : पृथ्वी की ऑर्बिट इस देश के सबसे ज्यादा सैटेलाइट, इस पोजिशन पर है भारत