अक्सर आपने अपने आस-पास चोरी के मामले सुने होगे।
Image Source : Pexels लेकिन एक प्रसिद्ध देश ऐसा भी है जहां हर 5 मिनट में 1 कार चोरी हो रही है।
Image Source : Freepik ये देश कोई और नहीं बल्कि कनाडा है जहां के पीएम जस्टिन ट्रूडो हैं।
Image Source : PTI रिपोर्ट्स की मानें तो 2022 में कनाडा में 105,000 कारें चोरी हुईं।
Image Source : Freepik कार चोरी से पीड़ित लोगों में कनाडा के संघीय न्याय मंत्री भी शामिल थे।
Image Source : Freepik इंटरपोल की लिस्ट में कार चोरी के मामले में कनाडा टॉप-10 में है।
Image Source : Pexels चोरी की कार हिंसक अपराध, किसी और को बेचने या दूसरे देशों में भेजने के लिए इस्तेमाल होती हैं।
Image Source : Freepik आपको ये भी बता दें कि इंश्योरेंस ब्यूरो ऑफ कनाडा ने कार चोरी को राष्ट्रीय संकट घोषित किया है।
Image Source : Freepik Next : जनिए समंदर में क्यों रहती है ये गाय, खाती क्या है?