खबरें हैं कि नॉर्थ कोरिया की सेना अब रूस की तरफ से जंग में उतर सकती है।
Image Source : lexica.art नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने रूस की ओर से जंग में 11 हजार सैनिकों को भेजने का फैसला किया है। हालांकि, रूस ने इससे इनकार किया है।
Image Source : PTI लेकिन अगर उत्तर कोरिया जंग में कूदा तो ये जान लेते हैं कि उसकी सेना कितनी ताकतवर है?
Image Source : lexica.art उत्तर कोरिया की सेना 'कोरियन पीपुल्स आर्मी' दुनिया की चौथी सबसे बड़ी सेना है, जिसके पास कम से कम 13 लाख सक्रिय सैनिक हैं। इसके अलावा वहां 76 लाख सैनिक रिजर्व में हैं।
Image Source : PTI उत्तर कोरिया में पुरुषों को कम से कम 8 से 10 साल और महिलाओं को अनिवार्य रूप से पांच साल तक सेना में सेवा करनी ही पड़ती है।
Image Source : lexica.art इस देश में 4,300 टैंक, 8,800 तोपों के साथ 810 लड़ाकू विमान भी हैं। जल सेना की बात करें तो इसके पास 70 पनडुब्बियां हैं।
Image Source : PTI उत्तर कोरिया में सैन्य प्रथम की नीति के तहत सेना को सरकारी संसाधन का सबसे बड़ा हिस्सा यानी GDP का एक चौथाई हिस्सा मिलता है।
Image Source : PTI नॉर्थ कोरिया के पास मिसाइलों का भी भंडार है और किम जोंग ही 160 मिसाइलों को टेस्ट कर चुके हैं। इनमें से कई मिसाइलें ऐसी हैं, जिनकी रेंज 13 किलोमीटर तक है, जो अमेरिका तक वार कर सकती है।
Image Source : PTI वहीं, नॉर्थ कोरिया दुनिया के 9 न्यूक्लियर स्टेट में से भी एक है, जिसके पास 50 न्यूक्लियर बम है और वो इसका टेस्ट कर चुका है।
Image Source : PTI Next : कौन है चीन का सबसे अमीर शख्स? यहां जानिए