इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपनी खुफिया एजेंसी को निर्देश दिया है कि दुनिया के किसी भी कोने में छिपे हमास लीडरों को ढूंढ़कर मार दो।
Image Source : AP हमास आतंकियों के लीडरों को भूखे शेर की तरह खोज रही इजरायली सेना।
Image Source : AP इजरायली सेना ने गाजा में हमास आतंकियों को चुन-चुन कर मार रही।
Image Source : AP गाजा पर इजरायली सेना के हमले में ज्यादातर हमास आतंकी और उनके बड़े कमांडर मारे जा चुके हैं।
Image Source : AP 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमले की साजिश रचने वाला ये हमास का सबसे बड़ा आतंकी याहिया सिनवार है। इसे हमास का लादेन भी कहा जाता है। नेतन्याहू ने इसे ढूंढ़कर खत्म करने का आदेश दिया है।
Image Source : AP इस्माइल हनियेह हमास का मुखिया है। इसने ही गाजा में हमास को खड़ा किया है। हमास आतंकियों को लिए इसने सभी अत्याधुनिक हथियारों का जखीरा मुहैया कराया। इजरायल पर बड़े हमले की स्क्रिप्ट इसी ने रची। मोसाद को इस आतंकी की भी तलाश है।
Image Source : AP इजरायली सेना ने गाजा में अब तक हमास के 20 से अधिक खूंकार कमांडरों को मार डाला है।
Image Source : AP इजरायल पर हमले के पीछे हमास आतंकियों ने कई अन्य संगठनों और देशों का सहारा लेकर पहले खुद को मजबूत किया। फिर वह इजरायल के लिए काल बन गए।
Image Source : AP इजरायल पर हमले कि लिए हमास आतंकियों ने गाजा में अस्पताल और स्कूल में सुरंगें बना रखी थीं।
Image Source : AP हमास के मुख्य कमांडरों को गाजा में बमबारी में ढेर करने के बाद अब उनके आकाओं को मोसाद ढूंढ़ रही है। हमास आतंकियों के प्रमुखों के फिलिस्तीन से बाहर किसी देश में छुपे होने की आशंका है। नेतन्याहू ने कहा है कि जिस भी देश में हमास के आतंकी छुपे हों, उन्हें खोज कर खत्म कर दो।
Image Source : AP Next : किस देश में मिलता है सबसे शुद्ध पानी, कौन हैं टॉप 6 मुल्क?