मिरेकल गार्डन दुबई में स्थित सबसे बड़ा गार्डन है। यहां रेगिस्तान में लाखों फूल और हरी भरी आकृतियां मन मोह लेती हैं।
Image Source : Social Media रेगिस्तान के बीचोंबीच बना है यह गार्डन, जहां रंग बिरंगे फूल और उनसे बनी डिजाइन खास आकर्षण का केंद्र है।
Image Source : Social Media मिरेकल गार्डन 72 हजार वर्गमीटर के दायरे में फैला हुआ है।
Image Source : Social Media मिरेकल गार्डन में कई अनोखी आकृतियां लोगों को आश्चर्यचकित कर देती हैं।
Image Source : Social Media रेगिस्तान में बने इस भव्य गार्डन में 4.50 करोड़ फूल लगे हुए हैं।
Image Source : Social Media कई आर्टिफिशियल शाखाओं की हेल्प से फूलों को सभी ओर सजाया गया है।
Image Source : Social Media मिरेकल गार्डन में रंग बिरंगी करीब 15 हजार प्रजाति की तितलियां मंडराती हैं।
Image Source : Social Media हवाई जहाज, मिकी माउस और हट, फूलों की नदियां जैसी आकृतियां लुभाती हैं।
Image Source : Social Media Next : दुनिया के इन देशों के पास नहीं है कोई सेना, फिर भी चारों तरफ छाई रहती है शांति