ये है इजरायल के झंडे में नीले रंग का मतलब, बीच में दिखने वाला तारा भी है खास

ये है इजरायल के झंडे में नीले रंग का मतलब, बीच में दिखने वाला तारा भी है खास

Image Source : AP

इजरायल पर 7 अक्टूबर को हमास के बर्बर हमले से पूरी दुनिया सन्न है।

Image Source : AP

हमास के आतंकियों ने इजरायल के आम लोगों पर शैतानों की तरह अत्याचार किया।

Image Source : AP

अब इजरायल ने भी जवाब देना शुरू कर दिया है और गाजा में जबरदस्त बमबारी हो रही है।

Image Source : AP

इन सबके बीच सोशल मीडिया पर इजरायल के प्रति गजब का समर्थन देखने को मिल रहा है।

Image Source : AP

सोशल मीडिया पर नीले और सफेद रंग का इजरायल का ध्वज भी खूब नजर आ रहा है।

Image Source : AP

क्या आप जानते हैं इजरायल के ध्वज पर दिख रहे इन रंगों का क्या अर्थ है?

Image Source : AP

क्या आपको पता है कि इजरायल के ध्वज में दिख रही तारे की आकृति का क्या नाम है?

Image Source : AP

इजरायल के ध्वज में नीली धारियां यहूदियों की प्रार्थना शॉल 'तालित' की धारियों को दिखाती हैं।

Image Source : AP

इजरायल ध्वज में नीले रंग अर्थ ईश्वर की महिमा, पवित्रता और शक्ति भी है।

Image Source : AP

वहीं, ध्वज में सफेद रंग का अर्थ दैवीय परोपकार की भावना है।

Image Source : AP

ध्वज के बीच में जो तारे की आकृति दिखती है उसे 'स्टार ऑफ डेविड' कहते हैं।

Image Source : AP

'स्टार ऑफ डेविड' को प्राचीनकाल से ही यहूदी पहचान से जोड़कर देखा जाता रहा है।

Image Source : File

हिंदू धर्म में भी 'स्टार ऑफ डेविड' के जैसे 'षट्कोण मंडल' को पवित्र माना गया है।

Image Source : File

Next : इजराइली एयरस्ट्राइक के बाद रातों-रात गाजा का क्या हो गया हाल....