इजरायल पर 7 अक्टूबर को हमास के बर्बर हमले से पूरी दुनिया सन्न है।
Image Source : AP हमास के आतंकियों ने इजरायल के आम लोगों पर शैतानों की तरह अत्याचार किया।
Image Source : AP अब इजरायल ने भी जवाब देना शुरू कर दिया है और गाजा में जबरदस्त बमबारी हो रही है।
Image Source : AP इन सबके बीच सोशल मीडिया पर इजरायल के प्रति गजब का समर्थन देखने को मिल रहा है।
Image Source : AP सोशल मीडिया पर नीले और सफेद रंग का इजरायल का ध्वज भी खूब नजर आ रहा है।
Image Source : AP क्या आप जानते हैं इजरायल के ध्वज पर दिख रहे इन रंगों का क्या अर्थ है?
Image Source : AP क्या आपको पता है कि इजरायल के ध्वज में दिख रही तारे की आकृति का क्या नाम है?
Image Source : AP इजरायल के ध्वज में नीली धारियां यहूदियों की प्रार्थना शॉल 'तालित' की धारियों को दिखाती हैं।
Image Source : AP इजरायल ध्वज में नीले रंग अर्थ ईश्वर की महिमा, पवित्रता और शक्ति भी है।
Image Source : AP वहीं, ध्वज में सफेद रंग का अर्थ दैवीय परोपकार की भावना है।
Image Source : AP ध्वज के बीच में जो तारे की आकृति दिखती है उसे 'स्टार ऑफ डेविड' कहते हैं।
Image Source : AP 'स्टार ऑफ डेविड' को प्राचीनकाल से ही यहूदी पहचान से जोड़कर देखा जाता रहा है।
Image Source : File हिंदू धर्म में भी 'स्टार ऑफ डेविड' के जैसे 'षट्कोण मंडल' को पवित्र माना गया है।
Image Source : File Next : इजराइली एयरस्ट्राइक के बाद रातों-रात गाजा का क्या हो गया हाल....