इस मुस्लिम देश में ज्वालामुखी के मुहाने पर विराजमान हैं भगवान गणेश

इस मुस्लिम देश में ज्वालामुखी के मुहाने पर विराजमान हैं भगवान गणेश

Image Source : Social Media

वैसे तो सालभर गणेशजी की पूजा होती है, पर खास आयोजन जुलाई में 15 दिनों तक चलता है।

Image Source : Social Media

माउंट ब्रोमो में लावा पत्थरों से बने गणेशजी के प्रति आसपास के गांवों के हिंदुओं की अटूट श्रद्धा है। वे कहते हैं कि गणेशजी हमारे रक्षक हैं।

Image Source : Social Media

इंडोनेशिया के पूर्वी जावा के माउंट ब्रोमो में करीब 2329 मीटर की हाइट पर गणेशजी विराजित हैं।

Image Source : Social Media

बताया जाता है कि चाहे ज्वालामुखी कितना ही क्यों न सक्रिय हो, गणेशजी की पूजा कभी भी बाधित नहीं होती है।

Image Source : Social Media

मुस्लिम देश इंडोनेशिया में माउंट ब्रोमो नामक ज्वालामुखी के शीर्ष पर भगवान गणेशजी की 700 साल पुरानी मूर्ति विराजित है।

Image Source : Social Media

इंडोनेशिया में गणेशजी की इतनी मान्यता है कि वहां 20 हजार के नोट पर भी गणेशजी की तस्वीर है।

Image Source : Social Media

Next : दुनिया के इस देश में होती है सिर्फ 40 मिनट की रात, 23 घंटे तक चमकता है सूरज