जिस ट्रेन से उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग पहुंचे रूस, जानिए उसकी खासियत

जिस ट्रेन से उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग पहुंचे रूस, जानिए उसकी खासियत

Image Source : Social Media

पुतिन के साथ बैठक के लिए पहुंचे किम जोंग की ट्रेन बख्तरबंद है। धीमी गति से चलने वाली यह ट्रेन किसी भव्य किले से कम नहीं है।

Image Source : Social Media

इस खास ट्रेन को 1949 में किम जोंग के दादा किम इल संग को रूसी नेता स्टालिन ने गिफ्ट किया था।

Image Source : Social Media

किम के साथ अन्य नेता भी इस ट्रेन में बैठे। यह हरी ट्रेन इतनी भारी है कि यह 59 किमी/घंटा से अधिक नहीं चल सकती है।

Image Source : Social Media

किम की इस ट्रेन में 90 डिब्बे हैं। इसमें सवार लोगों की पहचान न हो सके, इसके लिए काली खिड़कियां लगाई गई हैं। ट्रेन के सभी डिब्बे बुलेटप्रूफ हैं, जिससे ट्रेन काफी भारी हो जाती है।

Image Source : Social Media

इस बख्तरबंद ट्रेन में एक रेस्तरां भी है, जिसमें महंगी फ्रांस की वाइन मिलती है। इतना ही नहीं यात्री लाइव लॉबस्टर और पोर्क बारबेक्यू का आनंद ले सकते हैं।

Image Source : Social Media

रूस से ​गिफ्ट में मिली यह कई डिब्बों वाली इंटर-कनेक्टेड ट्रेन है। जब भी किम यात्रा करते हैं तो उनका सारा लाव-लश्कर इसी ट्रेन में उनके साथ होता है।

Image Source : Social Media

माना जाता है कि किम जोंग को उड़ने से डर लगता है। ये डर खानदानी है, इसलिए वे बनते कोशिश ट्रेन से ही सफर करना पसंद करते हैं।

Image Source : Social Media

Next : जिस मोरक्को में भूकंप ने ली 2 हजार से ज्यादा जान, जानिए किस चीज के लिए है फेमस?