सऊदी अरब में ऐसे होती है पानी की आपूर्ति, खर्च होते हैं अरबों डॉलर

सऊदी अरब में ऐसे होती है पानी की आपूर्ति, खर्च होते हैं अरबों डॉलर

Image Source : ap

सऊदी अरब की आबादी करीब 3 करोड़ 70 लाख है और यहां लाखों की तादाद में हर साल टूरिस्ट आते हैं।

Image Source : ap

सऊदी अरब बिना नदी और कुछ नहरों, बहुत कम बारिश होने के बावजूद इतनी बड़ी आबादी के लिए पानी का इंतजाम कैसे करता है।

Image Source : ap

हजारों सालों से सऊदी के लोग पानी के लिए कुंओं पर निर्भर रहे, लेकिन बढ़ती आबादी की वजह से अइब हालात बिगड़ गए हैं।

Image Source : ap

सऊदी अरब दो तरफ से पानी से घिरा है एक तरफ है गल्फ ऑफ परशिया और दूसरी तरफ रेड सी, लेकिन यह समुद्री पानी खारा है और इस्तेमाल लायक नहीं।

Image Source : ap

सऊदी ने इस परेशानी को हल करने के लिए समुद्र के पानी को ही पीने के पानी में बदलने की कवायद शुरू की है।

Image Source : ap

समुद्री पानी को पीने लायक बनाने की प्रक्रिया डीसेलीनेशन कहलाती है। सऊदी अरब के पास दुनिया का सबसे बड़ा डीसेलीनेशन प्लांट है।

Image Source : ap

डीसेलीनेशन करने के लिए समुद्री पानी को लंबे प्रोसेस से गुजार कर उसके नमक को अलग कर इस्तेमाल लायक बनाया जाता है।

Image Source : ap

सऊदी में 70 फीसदी पानी की मांग इन्हीं प्लांट्स से पूरी की जाती है, लेकिन ये प्रोसेस बहुत महंगा है और सऊदी अरब सरकार इसके लिए अरबों डॉलर खर्च करती है।

Image Source : ap

Next : ये है दुनिया की सबसे छोटी महिला, लंबाई है सिर्फ 2 फुट