पैगंबर मोहम्मद से था इब्राहिम रईसी का संबंध, इसलिए...

पैगंबर मोहम्मद से था इब्राहिम रईसी का संबंध, इसलिए...

Image Source : ap

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर हादसे में निधन हो गया है। रईसी 63 साल के थे।

Image Source : ap

रईसी का हेलीकॉप्टर ईरान के उत्तर पश्चिमी प्रांत ईस्ट अजरबैजान के पहाड़ी इलाके में लापता हो गया था, इसके बाद उनकी मौत की पुष्टि हुई।

Image Source : ap

हादसे में ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन का भी निधन हो गया है।

Image Source : ap

रईसी को अक्सर काले कपड़ों और काली पगड़ी पहने देखा जाता था। तो चलिए जानते हैं कि वो काले कपड़े और काली पगड़ी क्यों पहनते थे।

Image Source : ap

इब्राहिम रईसी की छवि एक कट्टरपंथी नेता की रही। रईसी अयातुल्ला की डिग्री के साथ राष्ट्रपति चुनाव जीतने वाले पहले व्यक्ति थे। अयातुल्ला शिया मुसलमानों की डिग्री है।

Image Source : ap

अयातुल्ला की डिग्री एक तरह से पोस्ट डॉक्टरेट की डिग्री है। अयातुल्ला डिग्री लेने के लिए धार्मिक शिक्षा के साथ-साथ धर्मों का तुलनात्मक अध्ययन, धर्म की नियमावली और किसी एक विषय में विशेष योग्यता का होना जरूरी होता है।

Image Source : ap

अयातुल्ला की एक ड्रेस कोड है। इसमें काली पगड़ी और एक काले रंग का लबादा शामिल होता है।

Image Source : ap

अयातुल्ला सफेद कपड़े भी पहनते है। सफेद ड्रेस और काले ड्रेस पहनने वाले अयातुल्ला में अंतर यह है कि इस्लाम के संस्थापक पैगंबर मोहम्मद के परिवार से आने वाले अयातुल्ला काला लबादा पहनते हैं और बाकी के लोग सफेद।

Image Source : ap

Next : इस देश में मजदूरों को सैलरी के रूप में लहसुन मिलता था