8 अप्रैल 2024 को साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है। पूर्ण सूर्य ग्रहण का मतलब है कि चांद सूरज को पूरी तरह से ढक देगा।
Image Source : नासा (सोशल मीडिया) सूर्य ग्रहण को नॉर्थ अमेरिका के मैक्सिको और कनाडा जैसे देशों से देखा जा सकेगा।
Image Source : ap इस दुर्लभ खगोलीय घटना को हर कोई देखना चाहता है। ऐसे में कुछ लोगों का सवाल भी है कि क्या पूर्ण सूर्य ग्रहण नंगी आंखों से देखा जा सकता है?
Image Source : ap तो जवाब है हां...आप नंगी आंखों से भी सूर्य ग्रहण देख सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको कुछ नियमों का पालन करना होगा।
Image Source : ap NASA ने सूर्य ग्रहण देखने का जबरदस्त तरीका बताया है।
Image Source : नासा (सोशल मीडिया) चांद सूरज को जब पूरी तरह से ढक देता है उस दौरान आप बिना किसी चश्मे या प्रोटेक्शन के इस ग्रहण को नेकेड आइज से देख सकते हैं।
Image Source : ap सूरज का जब हल्का सा भी हिस्सा दिखने लगे तो तुरंत प्रोटेक्टिव ग्लास पहन लें नहीं तो आंखों को नुकसान पहुंच सकता है।
Image Source : ap सूर्य ग्रहण देखने के लिए जो चश्मे आप खरीद रहे हैं उनकी क्वालिटी भी पहले ही चेक कर लें। जब भी ग्रहण देखें तो Solar Viewing Glasses का यूज करें।
Image Source : नासा (सोशल मीडिया) Next : बिना तेल के उड़ने वाला दुनिया का पहला हवाई जहाज