बांग्लादेश में कई प्रसिद्ध हिंदू मंदिर हैं।
Image Source : social media ढाकेश्वरी मंदिर को बांग्लादेश का सबसे प्रमुख और बड़ा हिंदू मंदिर माना जाता है।
Image Source : social media ढाकेश्वरी मंदिर का निर्माण 12वीं शताब्दी में हुआ था और इसे सेन वंश के राजा बलाल सेन ने बनवाया था।
Image Source : social media मंदिर का नाम "ढाकेश्वरी" का मतलब है "ढाका की देवी", जो दर्शाता है कि यह मंदिर ढाका शहर की संरक्षक देवी को समर्पित है।
Image Source : social media ढाकेश्वरी मंदिर का बांग्लादेश की सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर में विशेष स्थान है।
Image Source : social media यहां मुख्य मंदिर के साथ-साथ परिसर में कई अन्य छोटे मंदिर भी स्थित हैं, जो विभिन्न देवी-देवताओं को समर्पित हैं।
Image Source : social media ढाकेश्वरी मंदिर दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन होता है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्त मंदिर में आते हैं।
Image Source : freepik बांग्लादेश का हिंदू समुदाय मंदिर को संरक्षित रखने में अहम भूमिका निभा रहा है।
Image Source : ap Next : भारत से बांग्लादेश ट्रेन से कैसे जा सकते हैं?