क्या आपको पता है कि पाकिस्तान में बहने वाली सबसे लंबी नदी कौन सी है।
Image Source : freepik पाकिस्तान में बहने वाली सबसे लंबी नदी का नाम सिंधु नदी है। इस नदी को पाकिस्तान की लाइफलाइन माना जाता है।
Image Source : freepik सिंधु नदी तिब्बत में मानसरोवर झील के पास से निकलती है और लद्दाख से होते हुए पाकिस्तान में प्रवेश करती है।
Image Source : freepik सिंधु नदी कश्मीर के गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र से गुजरती है और फिर पाकिस्तान के पंजाब और सिंध प्रांतों से होकर गुजरती है।
Image Source : freepik सिंधु नदी की कुल लंबाई लगभग 3,180 किलोमीटर है, जिससे यह दुनिया की सबसे लंबी नदियों में से एक बनती है।
Image Source : freepik सिंधु नदी पाकिस्तान की कृषि अर्थव्यवस्था के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। सिंधु नदी पर कई बड़े बांध बनाए गए हैं जिनमें तर्बेला बांध प्रमुख है।
Image Source : freepik Next : सबसे कम उम्र की नोबेल पुरस्कार विजेता कौन है? पाकिस्तान में हुआ था जन्म