भारत में गंगा नदी को काफी पवित्र माना जाता है, इसे मां का दर्जा दिया गया है।
Image Source : PTI क्या आप जानते हैं- भारत से करीब 5 हजार km दूर मॉरीशस में भी एक 'गंगा' है।
Image Source : Air Mauritius गंगा तलाब जिसे ग्रैंड बेसिन भी कहा जाता है मॉरीशस में एक बड़ा जलाशय है।
Image Source : X (@narendramodi) मॉरीशस के लोगों के लिए गंगा तलाब काफी पवित्र स्थान माना जाता है।
Image Source : X (@narendramodi) महाशिवरात्रि के पर्व पर सभी तीर्थयात्री अपने घर से इस तालाब तक नंगे पैर चल कर जाते है।
Image Source : Mauritius Tourism पीएम मोदी ने भी साल 2015 में मॉरीशस के गंगा तलाब पर पूजा अर्चना की थी।
Image Source : X (@narendramodi) मॉरीशस का भारत से खास रिश्ता है क्योंकि यहां की 70 फीसदी आबादी भारतीय मूल की है।
Image Source : X (@narendramodi) Next : आखिर क्या है वजह? इस खूबसूरत आइलैंड पर फोन ले जाना है बैन