अमेरिका का देनेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हवाई अड्डा है। मगर क्या आप दुनिया के दूसरे सबसे बड़े एयरपोर्ट का नाम जानते हैं? Denver International Airport, or DIA, is the second-largest airport in the world and the largest in the United States
Image Source : File दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हवाई अड्डा अमेरिका का देनेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट 33000 स्क्वायर मीटर में फैला है। मगर क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं कि दुनिया का पहला एयरपोर्ट कितना बड़ा होगा।
Image Source : File दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट सऊदी अरब में है। यहां रोजाना कई लाख यात्री आवागमन करते हैं।
Image Source : File दुनिया के सबसे बड़े इस एयरपोर्ट को बेहद खूबसूरती के साथ बनाया गया है। रात में यह एयरपोर्ट बहुत शानदार प्रतीत होता है।
Image Source : File इस एयरपोर्ट के अंदर बड़े-बड़े लॉन्ज हैं, जहां यात्री आराम से बैठकर आराम कर सकते हैं।
Image Source : File इस एयरपोर्ट से रोजाना हजारों उड़ाने उड़ान भरती हैं। यह दुनिया के व्यस्ततम एयरपोर्ट में से एक है।
Image Source : File इस एयरपोर्ट पर दो बड़े रनवे और 3 टर्मिनल हैं।
Image Source : File किंग फहाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट दुनिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा है। यह 776 स्क्वॉयर किलोमीटर में फैला है।
Image Source : File Next : ये है दुनिया में सबसे अधिक दूध देने वाला पशु, एक बार में भर जाती हैं इतनी बाल्टियां