अमेरिका में Kilauea धधक उठा है। 3 महीने बाद यह ज्वालामुखी फिर सक्रिय होकर लावा उगल रहा है।
Image Source : AP हवाई में Kilauea ज्वालामुखी बुधवार यानी 7 जून को सुबह फटना शुरू हुआ। बहुत जल्द ही उसने काफी बड़े इलाके को चपेट में ले लिया।
Image Source : AP Kilauea अमेरिका के सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक है। वैज्ञानिकों के अनुसार यह 2 लाख 80 हजार साल तक साल पुराना है।
Image Source : AP वैज्ञानिकों के अनुसार हवाई में Kilauea ज्वालामुखी 1 लाख साल पहले समुद्र तल से ऊपर उभरा था। तभी से यह कई बार फटा है।
Image Source : AP Kilauea ज्वालामुखी की ये आग अभी हवाई नेशनल पार्क तक सीमित है। जैसे-जैसे विस्फोट होंगे, अधिकारी इसके खतरे का मूल्यांकन करेंगे।
Image Source : AP Kilauea ज्वालामुखी का लावा आग के गोलों के साथ तेजी से बाहर आता है।
Image Source : Social Media Next : इतनी गहरी जगह कि ऐवरेस्ट भी समा जाए, ये हैं विश्व के Deepest स्थान