इंग्लिश नहीं, इस भाषा में बात करते थे ईसा मसीह, नहीं करेंगे यकीन

इंग्लिश नहीं, इस भाषा में बात करते थे ईसा मसीह, नहीं करेंगे यकीन

Image Source : Social Media

ईसा मसीह जिन स्थानों पर रहे, वहां कई भाषाएं बोली जाती थीं। इसलिए यह विवाद है कि वे कौनसी भाषा बोलते थे?

Image Source : Social Media

इसे लेकर इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और पोप के बीच भी बहस हो चुकी है। प्रभु यीशू येरूशलम में रहते थे जो अब इ​जराइल में है।

Image Source : Social Media

बेंजामिन नेतन्याहू ने पोप से कहा था कि ईसा मसीह हिब्रू भाषा बोलते थे।

Image Source : Social Media

पोप ने नेतन्याहू से कहा था कि ईसा मसीह अरामीक भाषा में बात करते थे।

Image Source : Social Media

तब नेतन्याहू ने जवाब दिया था कि ईसा मसीह अरामीक बोलते थे, लेकिन हिब्रू जानते थे।

Image Source : Social Media

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर सेबेस्टियन ब्रॉक ने कहा कि पोप और नेतन्याहू दोनों सही हैं।

Image Source : Social Media

हिब्रू विद्वानों और धर्मग्रंथ की भाषा थी, लेकिन ईसा मसीह की रोजमर्रा की भाषा अरामीक ही रही होगी।

Image Source : Social Media

अधिकतर बाइबिल के विद्वान मानते हैं कि ईसा मसीह ने अरामीक भाषा में बोला है। उनके अंग्रेजी जानने के कोई प्रमाण नहीं हैं।

Image Source : Social Media

Next : दुनिया के 10 सबसे अमीर शहर, किस नंबर पर है दिल्ली-मुंबई?