ऐसे में दोनों देशों की सैन्य ताकत को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
Image Source : Reuters 1. रैंकिंग के मामले में ईरान की सेना 14वें तो वहीं, इजरायल की सेना 17वें नंबर पर आती है।
Image Source : Reuters 2. इजरायल का रक्षा बजट 24.2 अरब डॉलर और ईरान का रक्षा बजट 9.9 अरब डॉलर है।
Image Source : Reuters 3. ईरान के पास 5.73 लाख तो वहीं, इजरायल के पास में 1.73 लाख सैनिक हैं।
Image Source : Reuters 4. इजरायल के पास F-15, F-35, F-16 जैसे 241 लड़ाकू विमान हैं तो वहीं, ईरान के पास 186 लड़ाकू विमान हैं जो कि काफी पुराने हैं।
Image Source : Reuters इजरायल vs ईरान: कौन है ज्यादा तगड़ा, यहां जानें पूरी ताकत
Image Source : Reuters 5. ईरान के पास 4071 टैंक तो वहीं, इजरायल के पास 2200 टैंक हैं।
Image Source : Reuters 6. इजरायल के पास आयरन डोम, डेविड्स स्लिंग तो वहीं, ईरान के पास में बावर 373, एस-300, खोरदाद 15 जैसे एयर डिफेंस सिस्टम हैं।
Image Source : Reuters 7. ईरान के पास 129 हेलीकॉप्टर तो वहीं, इजरायल के पास में 146 हेलीकॉप्टर हैं।
Image Source : Reuters 8. नौसेना की बात करें तो ईरान के पास 19 और इजरायल के पास में 5 सबमरीन हैं।
Image Source : Reuters 9. ईरान के पास हजारों बैलिस्टिक मिसाइल हैं तो वहीं, इजरायल के पास भी लंबी दूरी तक मार करने वाली कई आधुनिक मिसाइलें हैं।
Image Source : Reuters 10. विभिन्न रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजरायल के पास परमाणु बम हैं लेकिन ईरान के पास नहीं।
Image Source : Reuters Next : बेमिसाल खूबसूरती, देखें दुनिया का सबसे सुंदर शहर