गाजा के नीचे हमास ने बसाया है दूसरा शहर, टनल्स का बिछा है पूरा जाल

गाजा के नीचे हमास ने बसाया है दूसरा शहर, टनल्स का बिछा है पूरा जाल

Image Source : AP/PTI

कहते हैं कि गाजा में दो शहर बसते हैं। एक शहर धरती के ऊपर तो दूसरा शहर धरती के नीचे बसता है।

Image Source : Agency

धरती के ऊपर गाजा सिटी है तो धरती के नीचे हमास द्वारा तैयार किए गए टनल्स और सुरंगों का जाल।

Image Source : PTI

सुरंगों का जाल पूरे गाजा में बनाया गया है। इन सुरंगों का इस्तेमाल हमास के आतंकियों द्वारा किया जाता है।

Image Source : PTI

इन सुरंगों के जरिए हमास के आतंकी इजरायली सेना से बचते हैं और तस्करी भी करते हैं।

Image Source : AP

हमास द्वारा सालों से गाजा की जमीन के नीचे सुरंगे बनाई गई हैं। इन सुरंगों का इस्तेमाल हमास के आतंकी तस्करी, छिपने या सामान लाने और ले जाने के लिए करते हैं।

Image Source : PTI

इन सुरंगों में भुल-भुलैया भी है। वहीं कुछ सुरंगों का दरवाजा कई बड़ी इमारतों और अपार्टमेंट के भीतर खुलते हैं, जिसे मानव रहित ड्रोन द्वारा पहचान पाना असंभव है।

Image Source : Agency

Next : क्या कोई देश किसी अन्य देश पर हमला कर सकता है, जानिए क्या हैं युद्ध के नियम-कानून?