सस्ते में विदेश घूमना है तो फिलीपींस है सबसे उत्तम, सिर्फ 2400 रुपये में मिल जाता है Visa

सस्ते में विदेश घूमना है तो फिलीपींस है सबसे उत्तम, सिर्फ 2400 रुपये में मिल जाता है Visa

Image Source : File

आपको भी यदि कम खर्चे में किसी अच्छे देश की यात्रा करनी है तो फिलीपींस इनमें सबसे बेहतर विकल्प है। यहां खूबसूरत द्वीप और शानदार मार्केट व टॉपू हैं।

Image Source : File

फिलीपींस में ठहरने के लिए रोजान 700 से 1000 रुपये तक के खर्च में अच्छा होटल मिल जाएगा।

Image Source : File

फिलीपींस का लोक किराया भी काफी सस्ता है। भारत से भी सस्ते किराए में यहां घूम सकते हैं।

Image Source : File

फिलीपींस में घूमने के लिए शानदार और खूबसूरत द्वीपों के अलावा खाने के लिए सस्ता भोजन भी है। यहां स्ट्रीट फूड सिर्फ 150 रुपये में भरपेट मिल जाता है।

Image Source : File

अगर आप फिलीपींस के टॉपुओं पर घूमने के साथ अच्छे रेस्त्रां में खाना चाहते हैं तो इसके लिए केवल 500 रुपये तक ही खर्च करने पड़ेंगे।

Image Source : File

नई दिल्ली से फिलीपींस की राजधानी मनीला जाने के लिए हवाई जहाज का किराय 21 से 24 हजार रुपये में हो जाता है।

Image Source : File

यदि आप फिलीपींस में 1 हफ्ते यानि 7 दिनों तक रहना और घूमना चाहते हैं तो आने-जाने से लेकर खाने-पीने और ठहरने का कुल खर्च एक व्यक्ति पर करीब 90 हजार रुपये का आएगा।

Image Source : File

Next : नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी, बताया कौन होगा अमेरिका का राष्ट्रपति?